
बिलासपुर। कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने प्रेस नोट जारी कर पुलिस परिवार आंदोलन को समर्थन देते हुए अपना बयान दिया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन द्वारा पुलिस परिवार के साथ दमनकारी नीति अपनाई गई तो कांग्रेस परिवारों के साथ खड़े होगी और बर्खास्त आरक्षक की पत्नि को प्रताड़ित करने की कड़ी निंदा करती है।
इस मामले पर प्रदेश कांग्रेस महामंत्री अटल श्रीवास्तव, प्रवक्ता अभय नारायण राय, शहर अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर, ब्लाक अध्यक्ष तैयब हुसैन ने छत्तीसगढ़ पुलिस परिवार द्वारा सोशल मीडिया में उठाई गई सभी मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि यदि पुलिस परिवारजन आंदोलन करते हैं, अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपते हैं, उनके विरूद्ध दमनकारी नीति शासन-प्रशासन द्वारा की जाती है, तो कांग्रेस सड़क पर उतरकर विरोध करेगी।
कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने आईजी व एसपी बिलासपुर से मिलकर बर्खास्त आरक्षक राकेश यादव की पत्नि जो सिम्स में नर्स के पद पर कार्यरत है, को उसे पुलिस ने थानें लाकर प्रताड़ित करने और गिरफ्तारी का डर दिखाने पर कड़ी आपत्ति दर्ज की है, उन्होंने आगे बताया कि आरक्षक राकेश यादव अपराधी नहीं है और ना ही नक्सलवादी है। पुलिस वालों के हक में उन्हें एकत्रित करने का काम कर रहा है, संगठन बनाने का काम कर रहा है, उसके पत्नि को प्रताड़ित करना तानाशाही रवैया अपनाने जैसा है।
कांग्रेसजनों ने आगे बताया कि छत्तीसगढ़ के अलावा कई राज्यों में पुलिस का अपना एक संगठन है, जो अपने हक की बात अपने अधिकारियों से करता है, छत्तीसगढ़ पुलिस अपना संगठन बनाने का अधिकार देना चाहिए, लोकतंत्र में अपनी बात रखने का अधिकार सभी को है, तो पुलिस को क्यों नहीं।