
बिलासपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पंजाब नैशनल बैंक, आर्ट ऑफ लिविंग एवं बैंकर्स क्लब के संयुक्त तत्वाधान में मंगला चौक स्थित 36 मॉल में विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान आयोजन समिति ने बताया कि योग शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए सर्वोत्तम विकल्प है यह प्राचीन समय से भारत की धरोहर है, योग की विभिन्न क्रियाएं शारीरिक स्फूर्ति व शरीर में नई ऊर्जा प्रवाह करने वाली है, नियमित रूप से योग करना चाहिए ताकि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम स्वस्थ और तंदुरुस्त रह सके।
इस अवसर पर पीएनबी मंडल प्रमुख केएल कुकरेजा, केनरा बैंक रीजनल मैनेजर लोकनाथ, बैंकर्स क्लब समन्वयक ललित अग्रवाल, आर्ट ऑफ लिविंग के विकास साव, 36 मॉल के जीएम संजय झा, निलेश, मयंक, निशा अग्रवाल, एके पटेल, वी के गुप्ता, सुजीत मंडल, कविता, रौशनी, किरण, बसंती, इंदू, मोनालिसा, नेहा, अंकिता आदि उपस्थित रहे।