
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जिला कमेटी के 34 जिलों में प्रवक्ताओं की सूची जारी की है, पीसीसी मीडिया सेंटर ने इसकी जानकारी जारी की है। इसके अनुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अभय नारायण राय ने बताया कि बिलासपुर शहर में ऋषि पाण्डेय, भास्कर यादव, बिलासपुर जिला ग्रामीण में अनिल सिंह चौहान व मोहम्मद जस्साज को प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि 28 जून को कांग्रेस भवन रायपुर में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित है, जिसका उद्घाटन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता एवं महासचिव छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया एवं प्रदेशाध्यक्ष भूपेश बघेल करेंगे। इस शिविर में पंजीयन सुबह 9.00 बजे से प्रारम्भ होगा, इस शिविर में प्रदेश के प्रवक्ताओं व जिला प्रवक्ता को प्रशिक्षित किया जाएगा।
नियुक्ति पर प्रदेश कांग्रेस महामंत्री अटल श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर, प्रदेशप्रवक्ता अभय नारायण राय, शैलेश पांडे, प्रदेश सचिव महेश दुबे, रामशरण यादव, विवेक बाजपेयी, आशीष सिंह ठाकुर, अर्जुन तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य शेख गफ्फार, कृष्ण कुमार यादव, पूर्व महापौर राजेश पाण्डेय, पूर्व शहर अध्यक्ष विजय पाण्डेय , वरिष्ठ नेता अशोक अग्रवाल, शिवा मिश्रा ने बधाई व शुभकामनाएं दी।