
बैठक को संबोधित करते हुये भाजपा जिलाध्यक्ष रजनीश सिंह ने कहा कि 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस है जिसको प्रत्येक मंडल में प्रभावी रूप से मनाना है वहीं 23 जून को प्रखर राष्ट्रवादी महान शिक्षाविद एवं भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की बलिदान दिवस को बूथ स्तर पर मनाना है। बैठक में अन्य आगामी कार्यक्रमों एवं संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की गई।
बैठक में प्रमुख रूप से महापौर किशोर राय, भाजपा जिला महामंत्री द्वय रामदेव कुमावत, घनश्याम कौशिक, कृष्णकुमार कौशिक, मोहित जायसवाल, रामनारायण भारद्वाज, स्नेहलता शर्मा, नागेश्वरी साहू, गुलशन ऋषि, गोविंद यादव, सुनीता सिंह क्षत्री, विजयधर दीवान, धीरेन्द्र केशरवानी, अवधेश अग्रवाल, तिलक साहू, बांकेबिहारी गुप्ता, रामदुलारे कौशले, सतीश द्विवेदी, कन्हैया यादव, कुलदीप सिंह धीरज, राकेश दीक्षित, लालजी यादव, कन्हैया राठौर, महाराज सिंह नायक, शिवमान सिंह खुसरो, रवि मेहर, त्रेतानाथ पाण्डेय, दिनेश पाण्डेय, मनहरण लाल यादव, शंकरदयाल शुक्ला, मनोज मिश्रा, प्रबीर सेन गुप्ता, अरविंद बोलर, बजरंग कश्यप, मनीष कौशिक, तिरिथ यादव, संतोष तिवारी, राकेश चतुर्वेदी, दिलीप यादव, बिशनलाल पटेल, मनमोहन पाण्डेय, घनश्याम कौशिक, पेंगन वर्मा, लालजी यादव, प्रदीप कौशिक, महेन्द्र पटेल, भृगु अवस्थी सहित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।