
रायगढ़। कहते हैं पत्नी के सामने पति बौना होता है, पर यहां मामला बिल्कुल अजीबोगरीब है। रायगढ़ के एक प्रधान आरक्षक ने अपने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर अपने पत्नी को डराने धमकाने और मारपीट करने अनुमति मांगी है।
प्रधान आरक्षक संजय कुमार रायगढ़ रक्षित केंद्र में कार्यरत है उसने आवेदन उल्लेखित किया है कि बड़े घराने से ताल्लुक रखने की वजह से वह अपनी पत्नी की सारी बातें मानता है उसने बताया कि उसकी पत्नी वह 25 जून को रायपुर आयोजित पुलिस परिवार धरना प्रदर्शन में शामिल होना चाहती है, संजय वहां नहीं जाना चाहता है, संजय ने कहा कि पत्नी को रोकने के लिए डराना धमकाना आवश्यक है। इस हेतु संजय ने रायगढ़ पुलिस अधीक्षक से अनुमति मांगी है।
वहीं दूसरे आवेदन में आरक्षक ने 24, 25 जून को दो दिन की छुट्टी मांगी है, जिसमें कहा गया है कि उसकी पत्नी ने धमकी दी है कि वह आंदोलन में जाएगी और आरक्षक से कहा है कि वह आकर अपने बच्चों को संभाले। बहरहाल अबतक इस आवेदन पर एसपी रायगढ़ का कोई निर्णय नहीं आया है।