
बिलासपुर। शैलेश पांडे के खिलाफ FIR करने वाले प्रमेंद्र मानिकपुरी की गिरफ्तारी करने कांग्रेस द्वारा पुलिस महानिरिक्षक व पुलिस अधीक्षक शहर को आज ज्ञापन सौंपा जाएगा, ज्ञापन में प्रमुख रूप से इस षड्यंत्र में शामिल सभी लोगों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग रखी जाएगी।
इस बाबत प्रभारी महामंत्री एवं प्रवक्ता जिला कांग्रेस बिलासपुर अनिल सिंह चौहान ने बताया कि इस दौरान वरिष्ठ नेता, प्रदेश पदाधिकारी, सेवादल, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, किसान कांग्रेस, अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, व्यापारी प्रकोष्ठ, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ, विधि प्रकोष्ठ सहित समस्त प्रकोष्ठ, ब्लॉक कांग्रेस उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने आगे बताया कि हमारे साथी और प्रदेश प्रवक्ता शैलेश पाण्डेय के खिलाफ कोटा थाना में षड्यंत्र कर कुछ लोगों के झूठे आरोपो के आधार पर कोटा थाने द्वारा एफआईआर दर्ज किया गया है, जो सही नहीं है। इससे कांग्रेस की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को दोपहर 12:00 बजे कांग्रेस भवन से आईजी व एसपी कार्यालय के लिए यात्रा निकलेगी।