
बिलासपुर। बिलासा रक्षा टीम की कार्यवाही में शहर के विभिन्न स्थानों से कई मनचलों को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तारी पश्चात उन्हें थाने लाया गया यहां उनके माता-पिता को बुलाकर कड़ी समझाइश देने पश्चात उन्हें छोड़ा गया।
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक बिलासपुर आरिफ़ एच शेख़ के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा के मार्गदर्शन पर शहर तिफरा सेक्टर-डी, यदुनंदन नगर, रपटा, चांटीडीह एरिया के चौक-चौराहों पर खड़े 18 लड़कों को रक्षा टीम द्वारा पकड़कर महिला थाना लाया गया।
यहां उनके परिजनों को बुलाकर समझाइश दी गई की इस तरह लड़के असामाजिक तौर पर व अन्य संदिग्ध परिस्थिति बनाने चौक-चौराहों पर झुंड बनाकर खड़े न हो, इसके बाद उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।