ब्रेकिंग
बिलासपुर: यश मर्डर केस में नया खुलासा, देखिए तस्वीरें बिलासपुर: कोचिंग की छात्रा का दो लड़कों से था लव अफेयर... बिलासपुर: यात्री ध्यान दें, उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी बिलासपुर: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लापरवाह अधिकारी प्रवीण शुक्ला ने ठेकेदार कमल सिंह ठाकुर को मनमान... बिलासपुर: अनोखे अंदाज में जन्मदिन मनाकर सुर्खियों में आए अंकित गौरहा बिलासपुर: जिला प्रशासन की सही निगरानी नहीं होने के कारण प्रोग्राम मैनेजर सीमा द्विवेदी जैसे लोगों के... खड़कपुर मंडल रेल हादसा: रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर बिलासपुर: संभागीय सम्मेलन को सफल बनाने की बड़ी जिम्मेदारी मिली विजय और शैलेश को बिलासपुर: एआईसीसी अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रथम मस्तूरी विधानसभा आगमन पर सोनसरी ... बिलासपुर: SECL के गेस्ट हाउस की बिजली गुल, केन्द्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे पसीना पोंछते हु...

जबड़ापारा में असामाजिक तत्वों का लग रहा जमावड़ा, रहवासी परेशान…..

बिलासपुर / सरकंडा क्षेत्र स्थित जबड़ापारा के रहवासी असामाजिक तत्वों से परेशान हैं , वहीं कॉलोनी में दिन दहाड़े जुआ , दारूबाजी , पुलिस की गश्त भी न के बराबर आस-पास मैदानी इलाका है साथ ही शाम होते ही असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है लेकिन अब तो आलम ये है कि दिनदहाड़े जुआ खेलने और तरह तरह की माँ बहनों की गालिया आपस में दी जाती है , जिस से आसपास की कॉलोनी वालो को रहना मुश्किल हो रहा है शिकायत करने की बात पर चुप्पी साध ली जाती है , पुलिस प्रशासन पर कई बार सवाल खड़े किये जाते रहे है लेकिन इस से किनारा भी नहीं किया जा सकता पुलिस सक्रियता दिखाती जरूर है लेकिन जबड़ापारा और आस-पास के पॉस इलाके में गश्त लगाना आवश्यक है कहीं किसी बड़ी घटना को रोकना अत्यंत जरुरी है , यहाँ का माहौल इतना भयावह हो चुका है कि रात के अंधेरे में आना जाना तक कॉलोनी वासियो का दुर्भर हो चूका है, कॉलोनीवासी किसी कारण पुलिस की बात करते है तो यह असामाजिक तत्व पुलिस पर ही रिश्वत लेने व अपने मित्र जैसा व्यवहार बताने से भी नहीं चूकते ,शहर के इस इलाके का माहौल का जायजा लेने पर ये पता चला की आसपास के रहने वाले पुलिस अधिकारी भी इधर आने से कतराते है क्या यही है सरकंडा की पुलिस की छवि इस विषय पर ध्यान न देना या उचित कार्यवाही न करना शासन प्रशासन की जिम्मेदारी है या नहीं ?
क्या यहाँ के रहने वालों के लिए सुरक्षा के मद्दे नज़र पुलिस पेट्रोलियम की गश्त जरुरी नहीं है आस पास अवैध नशीली दवाइयों की बिक्री का भी खेल जोरो से चल रहा जिसमे नाबालिक बच्चे भी लिप्त नज़र आरहे हैं ?
कुछ ऐसे ही तरीके से सरकंडा पुलिस की छवि पर अपना चरित्रप्रमाण पत्र देते नज़र आरहे हैं असमाजिक तत्व ?

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9977679772