
बिलासपुर। वृक्ष लगाओ, पर्यावरण बचाओ के संकल्प के साथ उस्लापुर स्थित ड्रीम इण्डिया स्कूल प्रांगण में पत्रकार सन्तोष साहू के जन्मदिन के अवसर पर पौधारोपण किया।
इस अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ प्रदेशाध्यक्ष देवदत्त तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष आर डी गुप्ता, संभागीय कार्याध्यक्ष विनय मिश्रा, संभाग सचिव रजेन्द्र यादव, प्रेस क्लब बिलासपुर अध्यक्ष तिलकराज सलुजा व जिला अध्यक्ष उमाशंकर साहू, जिला सचिव तुलसी राम मिश्र, जिला उपाध्यक्ष सन्तोष साहू, विनय मिश्रा ने पौधारोपण किया।
इस दौरान अतिथिगणों ने कहा कि वृक्ष ही जीवन का आधार है इसके ही कारण पर्यावरण के समस्त क्रियाकलाप समन्वयता से चलते हैं, हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर, पौधे रोपकर शहर को व पूरे देश को हरित बनाना है ताकि आने वाली पीढ़ी पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी का सजगता से निर्वहन कर सकें।
इस दौरान स्कूल प्राचार्य प्रिया शर्मा, हेमन्त कुमारी, पूनम विश्वकर्मा, नम्रता, श्वेता चंदेल, अन्जा कश्यप, भविका सिंह, पिंकी, अंजली खाण्डे सहित स्कूल स्टॉफ एवं छात्र छात्रा शामिल हुए। स्कूल प्रबंधन की ओर से उपस्थित पत्रकार पदाधिकारियों का पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया गया।