9 माह से 15 साल तक के बच्चों का किया जाएगा टीकाकरण
जिला टास्क फोर्स की बैठक में दी गई जानकारी
बिलासपुर। कलेक्टर पी दयानंद की अध्यक्षता में मंथन सभागृह में आज स्वास्थ्य विभाग की जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में बताया गया कि मीसल्स और रूबेला बीमारियों से बच्चों को बचाने हेतु बड़े पैमाने पर वैक्सीनेसन अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत अगस्त में 9 माह से 15 साल तक के बच्चों को टीकाकरण किया जाएगा। पंद्रह दिन तक सभी स्कूलों, आंगनबाड़ी और प्रत्येक गांव में मीसल्स और रूबेला जैसी जानलेवा बीमारियों से बच्चों को बचाने के लिये टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण के लिये मोबाइल वैन भी चलेगी। जिले में आठ लाख बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। टास्क फोर्स की बैठक में बताया गया कि मीसल्स और रूबेला बीमारी के पूरे विश्व के मरीजों की एक तिहाई संख्या भारत में है। इस बीमारी को भारत से जड़ से खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में सीएमएचओ बीबी बोर्डे, सिविल सर्जन एसएस भाटिया सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।