
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ अल्टरनेटिव सर्व सेवा समिति 21 जून को राजेन्द्र नगर गार्डन से कलेक्ट्रेट कार्यालय तक रैली निकालकर पैथी चिकित्सको के अधिकार के लिए कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपेंगे साथ ही मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सभी पैथी अल्टर्नेटिव जिनमें PMCC, आयुर्वेदरत्न वैद्य विशारद, RMP , CHV, HCMPW केे नाम का आवेदन देंगे। इसके लिए 25 जून से चिकित्सको के साथ बिलासपुर नेहरू चौक से रायपुर मुख्यमंत्री के निवास तक पैदल यात्रा किया जाएगा, यह मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी मांग रखेंगे।
इस हेतु सोमवार को मीटिंग आयोजित की गई थी, इसमें सरकार द्वारा चिकित्सको को उपेक्षित किए जाने से आक्रोशित समिति अध्यक्ष डॉ नफीस खान ने अगली रणनीति का घोषित की। उन्होंने कहा कि पिछले साल धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल के बाद भी सरकार द्वारा चिकित्सको के हितों की उपेक्षा से सभी चिकित्सक आहत हैं।
डॉ रमेश जायसवाल ने बताया कि अगर पैदल यात्रा के समय चिकित्सक एकजुट नहीं हुए, अधिकार नही मिल सका तो फिर राज्य भर के सभी जिले, ब्लाक, हर एक गाँव मे प्रेक्टिस करने वाले झोलाछाप डाक्टरो पर कार्यवाही करने सम्बंधी पत्र हेल्थ सेक्रेर्टरी हैल्थ डायरेक्टर, हेल्थ मिनिस्टर एवम् मुख्यमंत्री को पत्र लिखा जाएगा, अगर इस पर कार्यवाही नहीं होती तो फिर से झोलाछाप चिकित्सक, खुद का प्रेक्टिस करता हो या किसी नर्सिंग होम में काम करता हो, इनके खिलाफ जनहित याचिका (PIL) दाखिल किया जाएगा।