
बिलासपुर। पीसीसी प्रवक्ता शैलेश पांडे के खिलाफ़ झूठी एफआईआर दर्ज कराने वाले प्रमेंद्र मानिकपुरी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रतनपुर कांग्रेस कमेटी ने ज्ञापन सौंपा एवं नेता प्रमेंद्र के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि प्रमेंद्र ने पीसीसी प्रवक्ता व सम्मानीय कांग्रेस नेता शैलेश पांडे के विरोध में जबरन एफआईआर दर्ज करवाए जबकि वह खुद ही गैर-कानूनी कार्य में संलिप्त रहता है वह कोटा शराब भट्टी में चखना दुकान चलाता है, इसके अलावा वह फर्जीवाड़ा और ब्लैकमेलिंग भी करता है।
उन्होंने कहा कि यह एफआईआर बिना जांच के की गई है, न ही किसी दस्तावेज की जांच की गई आनन-फानन में दर्ज एफआईआर राजनीतिक षडयंत्र की ओर ईशारा करती है जिस प्रकार शैलेष पांडे मुखर रूप से भाजपा के सामने उतरे हैं वे भाजपा के हर पोल खोल रहे हैं, जिससे भाजपा का जनाधार खिसक गया है और आगामी चुनाव में हार का डर सता रहा है इससे भयभीत होकर भाजपा थानें का सहारा ले रहे हैं लोगों पर राजनीतिक षड्यंत्र रचकर फर्जी एफआईआर दर्ज करा रहे हैं। इस दौरान नगर कांग्रेस कमेटी, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, सेवादल एवं किसान कांग्रेस के सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।