
बिलासपुर। भाजपा नेता डॉ मनीष राय ने तारबाहर थाना में शिकायत दर्ज कराई है, शिकायत है तारबाहर के श्यामा होटल में पास लगे उनके होर्डिंग के गायब होने की। डॉ. मनीष का आरोप है कि इसे किसी अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा चुराया गया है, विकास यात्रा को समर्थन देने के लिए डॉ मनीष ने अपना होर्डिंग लगवाया था।
डॉ. राय ने कहा कि उनकी राजनीतिक छवि, बढ़ते कद को देखते हुए उनके खिलाफ किसी व्यक्ति विशेष द्वारा षड्यंत्र किया जा रहा है, जो ओछी मानसिकता का परिचायक हैं, उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि लोग अपनी लाइन बड़ी करने के बजाए मेरी लाइन काटने में लगे हैं। डॉ मनीष ने तारबाहर में शिकायत करते हुए कहा कि चोरी करने वालो के खिलाफ जल्द क़ानूनी कार्यवाही करके उन्हें सबक सिखाकर हमारे भाजपा संगठन की मान व प्रतिष्ठा को बचाने में मदद करे।
मनीष ने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने कांग्रेसियों पर होर्डिंग बिना परमिशन के ढकने के मामले में सिविल लाईन थाने में FIR दर्ज है, इसी प्रकार दयालबंद क्षेत्र के भाजपा पार्षद द्वारा भी उनके कार्यकर्ताओं को धमकाया गया एवं भाजपा के ही वाल पेंटिंग पर कालिख पोत दी गई, जिसकी शिकायत डॉ मनीष ने पहले ही प्रदेश व राष्ट्रीय नेतृत्व को कर दी है।