बिलासपुर। नगरीय निकाय मंत्री व स्थानीय विधायक के बयान पर कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए पीसीसी महामंत्री अटल श्रीवास्तव ने कहा है कि मंत्री ने शहर को सीवरेज का कलंक दिया है, उन्होंने व्यंग करते हुए कहा है कि जनता जानती है कि आपने 15 सालों में जनता को 2 सपने दिखाए पहला, सीवरेज की योजना जो आज तक अधूरी है, अपनी गाथा खुद कह रही है तो दूसरी, अरपा नदी को टेम्स बनाने हेतु आपने अरपा प्रोजेक्ट लाया जो 2008 से आज तक कागज से बाहर नहीं निकल सकी, उल्टे अरपा प्रोजेक्ट के नाम पर अरपा किनारे बसे लोगों की जमीनों को आपने बंधक बना लिया है।
प्रदेश कांग्रेस महामंत्री अटल श्रीवास्तव ने आगे कहा है कि मंत्री चुनाव को लेकर इतने हताश है कि जोड़, घटाव भी भूल गए हैं। 1947 में देश आजाद हुआ आजादी का 70 साल 2017 में पूरा हुआ। फिर कांग्रेस ने 70 साल कैसे शासन किया ? 1952 से 2017 तक लगभग 20 साल भाजपा सहित गैर कांग्रेस सरकार रही। वर्तमान में 15 साल से छ.ग प्रदेश में भाजपा की सरकार है, जिसमें आप बिलासपुर विधायक होने के नाते 15 साल से मंत्री हैं। आप ने इन 15 सालों में अरपा के लिए क्या काम किया वो जनता को बताए। 13 करोड़ रूपये फूंकने के बाद भी अरपा में अरपा प्रोजेक्ट की एक ईंट नहीं रखी गई नदी में 1 बूंद पानी नहीं बहा।
आगे महामंत्री अटल ने कहा कि अरपा अर्पण अभियान की पत्रित भावना रखने वाले, अरपा किनारे वृक्षारोपण करने का कार्य करने वाले साथियों के बीच जाकर आप पेड़ लगाने की बजाय राजनीतिक बयान बाजी करते हैं, जिन लोगों ने आपको बुलाया था उनकी उम्मीद थी कि उनके कार्य में शासन का सहयोग मिलेगा, सहयोग करना तो दूर आप उनके कार्यक्रम में पहुंचकर विवादित बयान देते रहे जो चिंता का विषय है। कांग्रेस शासन में अरपा नदी के बीच में अरपा महोत्सव जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम होते थे जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री भाग लेने आते थे यहां अरपा की खुशहाली के लिए योजनाएं बनती थी। कांग्रेस ने अरपा के तट पर अनेकों पुल बनाए, जिससे आवागमन और यातायात में सुविधा हुई।
पीसीसी महामंत्री अटल श्रीवास्तव ने तोरवा धानमंडी रोड के उद्घाटन अवसर पर मंत्री के उस बयान को भी हास्यास्पद बताया जिसमें उन्होंने कहा इस सड़क में हेलीकॉप्टर उतर सकता है इस पर चुटकी लेते हुए अटल ने कहा है कि हवाई सेवाओं का सपना 2008 से मंत्री घोषणा-पत्र में लिखकर इस शहर को दिखा रहे हैं। जिस सड़क के उद्घाटन में मंत्री गए, वो सड़क आज भी आधी-अधूरी है। 56 परिवारों को उजाड़ कर सड़क बनाई गई है। उद्यान एवं दुर्गा पूजा पंडाल को पहले सड़क के लिए उजाड़ा गया और फिर उसी जगह बनाने हेतु भूमिपूजन किया गया। यह जनता के पैसे का दुरूपयोग नहीं तो और क्या है? आगे कहा कि 70 साल में से 15 साल के नौटंकी का हिसाब आप जनता को दें, जनता के बीच 15 साल के निष्क्रियता को लेकर चर्चा हो रही है।