ब्रेकिंग
बिलासपुर: टीम मानवता ने 51 कन्याओं को कराया भोज बिलासपुर: सीपत शाखा में एटीएम का प्रमोद नायक ने किया उद्घाटन बिलासपुर: टेक्नीशियन अक्षय गनकुले और अरुण गुनके ने जीता स्वर्ण पदक बिलासपुर: रेमेडियल कक्षाओं हेतु इस स्कूल के शिक्षकों को नहीं प्राप्त हुई राशि, जानिए इस पर क्या रिएक... रायपुर: लिपिक अब संयुक्त मोर्चा लिपिक महासंघ के बैनर तले करेंगे आंदोलन बिलासपुर: प्रदेश उपाध्यक्ष मोनू अवस्थी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस ने नेशनल हाइवे का किया चक्का जाम... बिलासपुर: एक सवाल पर बोलीं राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा, मैं BJP से नहीं हूँ... बिलासपुर: चकरभाठा कैंप निवासी सुनील बगतानी, भूपेंद्र कोटवानी, दीपक हरियानी, जेठू खत्री, गोलू वाधवानी... बिलासपुर: स्पेशल कोचिंग के लिए बिलासपुर के इस कार्यालय को मिला 1 करोड़ 7 लाख 9 हजार 9 सौ 40 रुपए बिलासपुर: उत्तर प्रदेश निवासी संग्राम कुमार महापात्रा को तारबाहर पुलिस ने ठगी करने के आरोप में गाजिय...

धानमंडी रोड में हेलीकॉप्टर उतर सकता है…मंत्री का ये बयान काफी हास्यास्पद: अटल ……

 

बिलासपुर। नगरीय निकाय मंत्री व स्थानीय विधायक के बयान पर कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए पीसीसी महामंत्री अटल श्रीवास्तव ने कहा है कि मंत्री ने शहर को सीवरेज का कलंक दिया है, उन्होंने व्यंग करते हुए कहा है कि जनता जानती है कि आपने 15 सालों में जनता को 2 सपने दिखाए पहला, सीवरेज की योजना जो आज तक अधूरी है, अपनी गाथा खुद कह रही है तो दूसरी, अरपा नदी को टेम्स बनाने हेतु आपने अरपा प्रोजेक्ट लाया जो 2008 से आज तक कागज से बाहर नहीं निकल सकी, उल्टे अरपा प्रोजेक्ट के नाम पर अरपा किनारे बसे लोगों की जमीनों को आपने बंधक बना लिया है।

               प्रदेश कांग्रेस महामंत्री अटल श्रीवास्तव ने आगे कहा है कि मंत्री चुनाव को लेकर इतने हताश है कि जोड़, घटाव भी भूल गए हैं। 1947 में देश आजाद हुआ आजादी का 70 साल 2017 में पूरा हुआ। फिर कांग्रेस ने 70 साल कैसे शासन किया ? 1952 से 2017 तक लगभग 20 साल भाजपा सहित गैर कांग्रेस सरकार रही। वर्तमान में 15 साल से छ.ग प्रदेश में भाजपा की सरकार है, जिसमें आप बिलासपुर विधायक होने के नाते 15 साल से मंत्री हैं। आप ने इन 15 सालों में अरपा के लिए क्या काम किया वो जनता को बताए। 13 करोड़ रूपये फूंकने के बाद भी अरपा में अरपा प्रोजेक्ट की एक ईंट नहीं रखी गई नदी में 1 बूंद पानी नहीं बहा।

                   आगे महामंत्री अटल ने कहा कि अरपा अर्पण अभियान की पत्रित भावना रखने वाले, अरपा किनारे वृक्षारोपण करने का  कार्य करने वाले साथियों के बीच जाकर आप पेड़ लगाने की बजाय राजनीतिक बयान बाजी करते हैं, जिन लोगों ने आपको बुलाया था उनकी उम्मीद थी कि उनके कार्य में शासन का सहयोग मिलेगा, सहयोग करना तो दूर आप उनके कार्यक्रम में पहुंचकर विवादित बयान देते रहे जो चिंता का विषय है। कांग्रेस शासन में अरपा नदी के बीच में अरपा महोत्सव जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम होते थे जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री भाग लेने आते थे यहां अरपा की खुशहाली के लिए योजनाएं बनती थी। कांग्रेस ने अरपा के तट पर अनेकों पुल बनाए, जिससे आवागमन और यातायात में सुविधा हुई।

                पीसीसी महामंत्री अटल श्रीवास्तव ने तोरवा धानमंडी रोड के उद्घाटन अवसर पर मंत्री के उस बयान को भी हास्यास्पद बताया जिसमें उन्होंने कहा इस सड़क में हेलीकॉप्टर उतर सकता है इस पर चुटकी लेते हुए अटल ने कहा है कि हवाई सेवाओं का सपना 2008 से मंत्री  घोषणा-पत्र में लिखकर इस शहर को दिखा रहे हैं। जिस सड़क के उद्घाटन में मंत्री गए, वो सड़क आज भी आधी-अधूरी है। 56 परिवारों को उजाड़ कर सड़क बनाई गई है। उद्यान एवं दुर्गा पूजा पंडाल को पहले सड़क के लिए उजाड़ा गया और फिर उसी जगह बनाने हेतु भूमिपूजन किया गया। यह जनता के पैसे का दुरूपयोग नहीं तो और क्या है? आगे कहा कि 70 साल में से 15 साल के नौटंकी का हिसाब आप जनता को दें, जनता के बीच 15 साल के निष्क्रियता को लेकर चर्चा हो रही है। 

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9977679772