
बिलासपुर। सोमवार की शाम 5 बजे दृष्टि सभाकक्ष में मेयर किशोर राय की अध्यक्षता में मेयर इन कौंसिल की बैठक हुई। बैठक में सबसे पहले नूतन चौक पर प्रस्तावित सेंट्रल लाइब्रेरी के निर्माण पर चर्चा हुई। नगरीय निकाय व विकास विभाग मंत्री अमर अग्रवाल के निर्देशन पर लाइब्रेरी का प्रस्ताव निगम प्रशासन द्वारा तैयार कर विधिवत टेंडर प्रक्रिया की गई। इसपर 15.16 प्रतिशत कम एसओरआर पर टेंडर जारी करने के लिए प्रस्ताव एमआईसी बैठक में रखी गई, 5 करोड़ 13 लाख रुपए की लागत से नूतन चौक पर सेंट्रल लाइब्रेरी का निर्माण होगा।
निगम आयुक्त सौमिलरंजन चौबे ने बताया कि सेंट्रल लाइब्रेरी शहर के प्रबृद्धजन और युवा वर्ग की मांग को पूरा करेगी। सेंट्रल लाइब्रेरी में ज्ञानवर्धक पुस्तकों से लेकर समसामायिक पत्रिका, विभिन्न भाषाओं के अखबार व ई लर्निंग से लैष अत्याधुनिक कम्प्यूटर सिस्टम लगा होगा, जहां सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए उनके दिलचस्पी अनुसार पुस्तक उपलब्ध होगा। इतना ही नहीं अत्याधुनिक ईलर्निंग कम्प्यूटरों से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को सबसे ज्यादा फायदा होगा। लाइब्रेरी में बैठकर वे इंटरनेट व राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं के माध्यम से अपना नोट्स तैयार कर सकेंगे।
इसके बाद शहर के 21 मार्गों का सौदर्यीकरण स्मार्ट सिटी की तर्ज पर करने शासन की स्वीकृति के लिए भेजने संबंधित एजेंडा पर चर्चा की गई। इसे भी एमआईसी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पास किया। इसी तरह शहर के सार्वजनिक स्थल जैसे रिवर व्यू, बिलासाताल व अन्य जगहों के सौंदर्यीकरण के प्रस्ताव को मेयर इन कौंसिल ने हरी झंडी दी। बैठक में एमआईसी सदस्य रमेश जायसवाल, उदय मजुमदार, राजकुमार पमनानी, प्रकाश यादव, बंशी साहू, रजनी सोनी, मधुबाला टंडन, अंजनी कश्यप व अधीक्षण अभियंता जीएस ताम्रकार सहित निगम के सभी विभागों के प्रभारी अधिकारी व ईई उपस्थित रहे।
आयुक्त ने किया जिज्ञासा शांत
आयुक्त चौबे ने एजेंडा से संबंधित प्रश्नों पर एमआईसी सदस्यों का जिज्ञासा शांत किया। इस दौरान तीनों एजेंडा पर एमआईसी सदस्यों ने कार्य की लागत और कार्य की रूपरेखा के संबंध में चर्चा की, जिस पर आयुक्त सौमिल रंजन चौबे ने सभी एजेंडा के संबंध में एमआईसी सदस्यों को विस्तार से जानकारी दी।
सफाई व जल उपलब्धता पर भी चर्चा
एमआईसी बैठक से पूर्व मेयर किशोर राय ने उपस्थित एमआईसी सदस्य व निगम के अधिकारियों से सफाई व जल उपलब्धता पर चर्चा की। इस दौरान जल उपलब्धता की समस्या पर त्वरित कार्रवाई और टेंडर से पानी उपलब्ध कराने के निर्देश जल विभाग के अधिकारियों को दिए। इसी तरह मेयर राय ने सभी वार्डों में प्रतिदिन सफाई की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश स्वास्थ्य शाखा को दिए।