
बिलासपुर। बिल्हा विधानसभा अंतर्गत किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना राशि वितरित करने के लिए किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक शामिल हुए। कार्यक्रम में बरतोरी सोसायटी के किसानों को 3 करोड़ 31 लाख, मोहतरा किसानों को 2 करोड़ 16 लाख धान, बीज एवम् कृषि उपयोगी किट का वितरित किया गया।
कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष कौशिक ने कहा कि व्यापारी घाटा होने पर व्यापार बदल देता है, किसान ही ऐसा है जो कई साल तक घाटा होने पर अन्न उपजाना नहीं छोड़ते। भाजपा सरकार किसान हितैषी सरकार है, किसानों को हर प्रकार के कृषि कार्यों में सब्सिडी देकर अन्नदाता के मनोबल को ऊंचा बनाये रखा है। उन्होंने बताया कि बरतोरी सोसायटी में 2018, में ही बोनस राशि 3.38 करोड़, बीमा 2.17 करोड़, सूखा राहत राशि 65 लाख, 2017 का बोनस 8.41 लाख इस प्रकार 14 करोड़ 61 लाख वितरित किए गए। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इसी प्रकार मोहतरा सोसायटी के किसानों को 2017 में बोनस 98 लाख, 2018 बोनस 32 करोड़, सुखा राहत 1.20 करोड़, बीमा राशि 3.32 करोड़ मिलाकर कुल 4.73 करोड़ रुपए इस तरह दोनों सोसायटी को मिलाकर कुल 18 करोड़ रुपए एक वर्ष में वितरण किया गया है।
इस दौरान पुनिता डहरिया नगर पंचायत अध्यक्ष बिल्हा, अशोक कौशिक जिला पंचायत सदस्य, गोविन्द यादव, ब्रजभूषण वर्मा, सोमेश तिवारी, कोमल ठाकुर, अनिल पांडेय, बलिराम जायसवाल, रामविलाश क्षत्रिय, इंद्रजीत क्षत्रिय, शिव दयाल मार्को, कमल मरावी, प्रमलाल साहु, सभापति निषाद, रामकुमार कौशिक, फूलबाई यादव, रामजी यादव, नरेंद्र कौशिक, पुरषोत्तम यादव, रामनाथ यादव, शत्रुघ्न यादव, मेलु साहू, गौरी शंकर कश्यप, लोमश कौशिक, महेंद्र पाल, प्रमोद वैषणव, डॉ जगत, दुर्गा जायसवाल आदि एवम भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।