
कोरबा(आशुतोष शर्मा ) /जहां से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की जन्मी है, चाहे वहां मुख्यमंत्री क्यों ना चुनाव लड़े रामदयाल उइके की मानें तो पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के तारतम्य में चलता है, चाहे जो भी खड़े हो हमारा काम है तानाखार से गोंडवाना का संदेश पूरे भारत में फैलाना है, अपनी परंपरागत सीट निश्चित रूप से खुद ही लड़ेंगे। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा कटघोरा में युवा सम्मेलन व आमसभा आयोजन में पार्टी अध्यक्ष हिरासिंग मरकाम ने यहां विपक्ष पर जमकर वार किया उन्होंने इस कार्यक्रम दौरान अपने भाषण में साफ कर दिया कि उनका समर्थन अस्थायी रूप से कांग्रेस के साथ है।
हीरासिंग ने आगे कहा कि कोटमी में राहुल गांधी के साथ जो मंच साझा किए थे, जंगल सत्याग्रह की सभा के रूप पर किए थे यहां दोनों के विचार मिलते हैं। आदिवासी 32 प्रतिशत हैं तो हमने कांग्रेस को कहा कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी किसी दया का पात्र नहीं है, कांग्रेस एवं हमारी पार्टी के विचार मिलते है तो कांग्रेस का समर्थन हमारी पार्टी करेगी। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी हम दोनों बैठ कर के आपस में मिलते जुलते रहे चुनाव अभी दूर है तैयारी सब कर रहे हैं तैयारी हमें भी करते रहना है उन्होंने कहा कि मैं तो चुनाव लड़ रहा हूं, मैंने 11 की सूची भी जारी कर दी है इस सूची मे मेरा नाम है।
विकास यात्रा पर तीखा कटाक्ष करते हुए हीरासिंग मरकाम ने कहा कि रमन सिंह के चेहरे को देख आप बता सकते हो, वह एक ठग है, जिसकी मधुर वाणी है। रमन सिंह चावल घोटाला को याद करें युवा बेरोजगार हैं, जनता विकास चाहती है पहले किसानों को रोजी-रोटी व्यवस्था करें, स्मार्ट सिटी की बात नहीं, हमारी जरूरत स्मार्ट नदी, स्मार्ट पहाड़ है। उन्होंने आगे कहा कि हमारा मुद्दा खेत, रोटी बचाओ, बेटी बचाओ, गांव में किसानों की आर्थिक स्थिति सही नहीं है, खेती बचाओ और गांव बचाव और देश बचाओ इन विषयों पर चुनाव लड़ेंगे, पांचवी अनुसूचित जाति बिंदु पर चुनाव लड़ेंगे, जिसको सरकार पूरी नहीं कर रही है किसानों के प्रति उपेक्षा है।
मंच से ही हीरासिंग मरकाम ने ऐलान कर दिया, उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में हमारी पार्टी 90 से 90 सीट पर चुनाव में लड़ेंगे और मध्यप्रदेश में भी कुल 230 सीट में से 230 सीट पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी की बागडोर युवाओं पर है, भाजपा सरकार की सबसे बड़ा घोटाला शौचालय घोटाला है, गांव में पीने का पानी नहीं, शौचालय का औचित्य ही नहीं है शौचालय घोटाले पर ही सरकार डूब जाएगी। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में गोंडवाना एक ही है, दोनों एक ही है कांग्रेस और हम आपस में बैठकर यह तय करेगे। हमें वह कितने सीट देना चाहेंगे वह अभी तक तय नहीं हुआ न हीं हमने यह वचन दिया है हम भाजपा के साथ नहीं हैं।