
बिलासपुर। जनता कांग्रेस पेण्ड्रा इकाई द्वारा मृतक किसान व उनके परिवार को न्याय दिलाने, पेण्ड्रा थानां प्रभारी को सौंपे गए ज्ञापन के संबंध में जनता कांग्रेस कमेटी बिलासपुर शहर अध्यक्ष विशम्भर गुलहरे के नेतृत्व में पार्टी ने पुलिस अधीक्षक बिलासपुर को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें दोषियों के खिलाफ कार्रवाई न करने व एफआईआर दर्ज नहीं करने की शिकायत की गई है। एसपी को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने जल्द कार्रवाई की मांग की है।
इस दौरान शहर अध्यक्ष जनता जोगी कांग्रेस ने बताया कि पिपरिया ग्राम पंचायत थाना गौरेला अंतर्गत रहने वाले सुरेश सिंह पिता निरंजन सिंह मरावी ने 7 जून को अपने ससुराल ग्राम कुदरी में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। उन्होंने बताया कि किसान सुरेश मरावी 11 मई को आदिवासी सेवा सहकारी समिति लरकेनी से 14,0000 रुपए का केसीसी ऋण लिया था जिसकी वसूली के लिए सहकारी समिति द्वारा लगातार ब्याज में राशि 15,0606 डिमांड नोटिस जारी लगातार किया जा रहा था जिससे वह दबाव में आ गया तथा मानसिक रूप से प्रताड़ित होने लगा इस बात की चर्चा उसने अपनी माँ से भी की थी तंग आकर उसने 7 जून को अपने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जनता जोगी कांग्रेस बिलासपुर ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर कहा कि आदिवासी किसान सुरेश मरावी को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले लोक सेवा सहकारी समिति लरकेनी के समस्त कर्मचारियों, मरवाही तहसीलदार ,पटवारी एवं असंवेदनशील मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह, कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सहकारिता मंत्री दयालदास बघेल के खिलाफ अपराध दर्ज कर मृतक किसान सुरेश मरावी के परिजनों को न्याय दिलाने की सकारात्मक कार्रवाई की जाए।
उन्होंने आगे बताया कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पेण्ड्रा द्वारा, थाना पेण्ड्रा बिलासपुर में दोषी आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किए जाने शिकायत पत्र सौंपा गया पर आज तक एफआईआर दर्ज नहीं हुआ, जकांछ चेतावनी देते हुए कहा कि यदि संबंधित अधिकारी, कर्मचारियों तथा दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई, तो जनता कांग्रेस आंदोलन करने बाध्य होगी।।