बिलासपुर। बॉलीवुड प्रोडक्शन हाउस आभास इंटरनेशनल फिल्म्स अपने आने वाले प्रोग्राम फ्यूचर सुपरस्टार छत्तीसगढ़ टैलेंट शो 2018, का ऑडिशन 23 व 24 जून को बिलासपुर में लेगी, इसका ऑडिशन बिलासपुर के मैग्नेटो मॉल के पास स्थित डीफोर डांस क्लास में होगा।
इस प्रोग्राम में 5 से 14 वर्ष तक के बच्चे जूनियर वर्ग में भाग ले सकते हैं वहीं सिनियर वर्ग में 15 से 50 वर्ष तक कि उम्र रखी गयी है। इसमें डांसिंग, सिंगिंग, एक्टिंग व मॉडलिंग के लिए ऑडिशन रखे जाएंगे।
इस प्रोग्राम के डायरेक्टर रोहित चौधरी हैं, जिन्होंने कई वर्षों तक बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टरों को असिस्ट कर चुके हैं, विशेषकर उन्होंने रोहित शेट्ठी जैसे डायरेक्टर के साथ गोलमाल रिटर्न्स, गोलमाल 2, ऑल द बेस्ट, चेन्नई एक्सप्रेस जैसी फिल्में की है।
इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का सेमीफाइनल बिलासपुर में होगा और ग्रैंड फिनाले का आयोजन रायपुर में आयोजित किया जाएगा, इस टैलेंट शो का पूरे छत्तीसगढ़ में ऑडिशन हो रहा है, जिसमें से पूरे छत्तीसगढ़ से 12 लोग विजेता रहेंगे हर केटेगरी के 3 विजेता रहेंगे, उन्होंने आगे बताया कि विजेताओं के साथ वे फिनाले वाले दिन ही अपने आनेवाली फ़िल्म के एग्रीमेंट साइन करेंगे और सभी को बॉलीवुड में ब्रेक देंगे।