
रायपुर। प्रधानमंत्री के प्रदेश आगमन के दौरान छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व पदाधिकारी रायपुर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिल्ली में चल रही, अधिकारियों की अनौपचारिक हड़ताल के मुद्दे पर हस्तक्षेप करने को लेकर ज्ञापन देने गए, लेकिन पुलिस ने सभी उम्मीदवारों व पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर 14 जून को धारा 151 लगाकर रायपुर के सेंट्रल जेल भेज दिया है। आम आदमी पार्टी ने गिरफ्तार किए गए नेताओं की रिहाई की मांग की है, ऐसा न करने पर उन्होंने प्रदेशव्यापी हड़ताल की चेतावनी दी है।
इस बारे में जानकारी देते हुए आप के प्रदेश मीडिया प्रभारी जयंत गायधने ने बताया कि आप प्रदेशाध्यक्ष व उम्मीदवार डॉ संकेत ठाकुर, प्रदेश सचिव व रायपुर पश्चिम प्रत्याशी उत्तम जायसवाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष व तखतपुर प्रत्याशी अनिल बघेल, प्रदेश महिला अध्यक्ष व पाटन विधानसभा प्रत्याशी दुर्गा झा, रायपुर लोकसभा अध्यक्ष व रायपुर दक्षिण प्रत्याशी मुन्ना बिसेन,डागेश्वर भारती, रायपुर उत्तर प्रत्याशी योगेंद्र सेन समेत 14 पदाधिकारी रायपुर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लेकर ज्ञापन देने गए थे तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर धारा 151 लगाकर जेल दाखिल कर दिया। जेल में उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा, उनके साथ अपराधियों जैसा सलूक किया जा रहा है जो बहुत निंदनीय है।
उन्होंने आगे कहा कि घटना उपरांत जमानत याचिका लगाने पर पता चला कि 15 जून को पुलिस ने 5 अन्य गैर-जमानती धाराएं 147, 186, 332, 353, 419 साजिश पूर्वक लगा दी हैं ये धाराएं उन लोगों पर लगाई जाती हैं, जो अपराधी होते हैं, आगे कहा कि दिल्ली में जनता के हित के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, गोपाल राय और सत्येंद्र जैन , विगत 11 जून से एलजी से मिलने उनके ऑफिस में धरना एवं आमरण अनशन पर बैठे हैं। प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी का धरना व राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को इस आशय का ज्ञापन देने गए कार्यकर्ता व नेताओं को गिरफ्तार कर 14जून18 को जेल भेज दिया गया उन्होंने कहा कि आप नेताओं के अनशन दौरान इस तरह गिरफ्तारी के विरोध में छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी ने मोर्चा खोला है, अनशन में गिरफ्तार हुए 14 आप नेताओं को बिना किसी शर्त रिहा किया जाए यही हमारी मांग है।