
बिलासपुर। पुरानी रंजिश के चलते पति की अनुपस्थिति में घर के बाहर से पत्नी व बच्चे से गाली-गलौज कर धमकी दिया, मना करने पर आरोपी बच्चो के सामने ही उनके पिता को जान से मारने की धमकी देने लगा।
तारबाहर थाना अंतर्गत कंस्ट्रक्शन कॉलोनी में रहने वाली फुलमाया थापा ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। उसने बताया कि उसका पति रेल्वे में गनमैन के पद पर कार्य करते हैं, जो रात्रि 9 बजे घर से अपनी ड्यूटी लोखण्डी फाटक गये थे।
इसी बीच अर्धरात्रि 12.15 बजे मिराज खान जिससे उनका 6 माह पूर्व विवाद हुआ था, पुरानी रंजिश को लेकर अपने साथी महेश और तरूण सिंह के साथ घर के सामने आया और गाली गलौज करने लगा, तीनों ने फुलमाया को उसके पति के मोटर सायकल को तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी भी देने लगे।