बिलासपुर । अपनी हवस मिटाने के लिए कुछ लोग इतने अंधे हो जाते हैं कि वें ये भी नहीं सोचते है कि ये हम क्यों कर रहे हैं और किसके साथ कर रहे हैं। अभी तक बाबाओं द्वारा अपनी शिष्याओं के साथ दुष्कर्म करने के मामले लगातार आ रहे थे, लेकिन अब ऐसा मामला सामने आया है कि आप इस पर यकीन नहीं करेंगे। यहां भगवान की सच्ची श्रद्धा करने वाली साध्वियों के साथ ही सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है।
वो भी एक नहीं बल्कि दो साध्वियों के साथ। यहां चार लोगोंं ने दोनों साध्वियों को अपनी हवस का शिकार बनाया है। इस संबंध में दोनों साध्वियों ने चारा लोगों के खिलाफ आरोप लगाते हुए सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है।
चार लोगों ने दो साध्वियों का कथित तौर पर अपहरण कर लिया और उनसे सामूहिक दुष्कर्म किया। मिली जानकारी के अनुसार मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि घटना इस वर्ष दो मार्च की है लेकिन इस सिलसिले में शनिवार को मामला दर्ज किया गया और अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पुलिस ने बताया कि दो साध्वियों ने अपनी शिकायत में चार लोगों का नाम लिया है। मामला शनिवार को पेन्ड्रा थाने में दर्ज किया गया। चारों लोगों को गिरफ्तार करने का प्रयास जारी है। पुलिस के अनुसार चारों लोगों की पहचान जांजगीर -चाम्पा जिले के दीपचंद पटेल और उत्तरप्रदेश के लालगंज इलाके के कल्पनाथ चौधरी, गिरिजा शंकर चौधरी और श्याम चंद चौधरी के रूप में की है।