बिलासपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा रेल मुख्यालय एवं मंडल रेल प्रबंधन बिलासपुर के संयुक्त तत्वधान में योग ध्यान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 18 से 21 जून तक चलने वाले इस शिविर में योगा प्रशिक्षण का सुबह 6.30 बजे से 8.00 बजे तक चार दिनों तक आयोजित होगी, इसका आयोजन रेलवे के सेक्रेसा ग्राउंड में किया जाएगा। शिविर में योग विशेषज्ञ द्वारा योग व आसनों के लाभ व गुणों के बारे में बताया जायेगा।
आयोजनकर्ताओं ने बताया कि योग भारत की प्राचीन परंपरा एवं एक अमूल्य उपहार है, यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है, मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य है, हमारी बदलती जीवन शैली में यह चेतना बनाकर, हमें जलवायु परिवर्तन से सामंजस्य बनाने में मदद भी करता हैं। 21 जून चौथा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत देश के साथ-साथ पूरे विश्व के कई देशों में भी योग के कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि सुनील सिंह सोइन महाप्रबंधक दपूमरे, सभी विभागाध्याक्षों सहित रेलवे अधिकारी एवं कर्मचारी भाग लेंगे। कार्यक्रम सुबह 6.20 बजे से 8.00 तक आयोजित किया जायेगा, सुबह मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम शुभारंभ किया जायेगा। संचालक प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी पीसी नायक द्वारा स्वागत भाषण एवं सुबह 6.53 बजे मुख्य अतिथि का सम्बोधन व संस्था के जिला प्रधान द्वारा योगाभ्यास एवं योग गुरूओं द्वारा शांतिपाठ को आयोजन किया जायेगा।