रायपुर/मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज दोपहर यहां मौदहापारा स्थित छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ् बोर्ड के अध्यक्ष  सलीम अशरफी के निवास में ईद मिलन समारोह में शामिल हुए। उन्होंने मुस्लिम समाज सहित सभी लोगों को ईद की मुबारकबाद दी।

अशरफी और मुस्लिम समाज के प्रमुख नागरिकों ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने सभी लोगों के साथ ईद की बधाईयों और शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मिर्जा एजाज बेग, छत्तीसगढ़ काजी मौलाना मोहम्मद अली फार्रूखी, मौलाना शमशेर खान, मौलाना शहाबुद्दीन, मौलाना फहीम अख्तर, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव और रायपुर नगर (उत्तर) के विधायक  श्रीचंद सुन्दरानी सहित मुस्लिम समाज के बड़ी संख्या में नागरिकों ने एक दूसरे को बधाई और शुभकामानाएं दी।