
बिलासपुर। बिल्हा मंडी प्रांगण में प्रधानमंत्री आवास मेला व हितग्राही सम्मेलन का आयोजन किया गया , इसके मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक रहे, इस कार्यक्रम के तहत हितग्राही उन्नयन योजना में सभी हितग्राहियों को सायकल, आवास स्वीकृति व स्व-सहायता समूहों को स्वरोजगार हेतु ऋण वितरित किया गया। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत 61 हितग्राहियों को आवास स्वीकृति व श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों को 1 हज़ार सायकल वितरण एवं श्रम किट, हितग्राहियों को प्रदेशाध्यक्ष द्वारा वितरित किया गया, इस अवसर पर महिला बाल विकास मंत्रालय द्वारा 15 महिला स्व-सहायता समूहों को 5.30 लाख रुपये का स्वरोजगार हेतु चेक दिया गया।
इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष कौशिक ने कहा कि विधानसभा बिल्हा में अबतक 78 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री आवास बांटे जा चुके हैं। 2022 तक सभी को पक्का मकान देने के लक्ष्य पर बीजेपी काम कर रही है। आम जनता के जीवन में परिवर्तन आएगा तभी देश खुशहाल होगा। भारतीय जनता पार्टी सरकार सभी वर्गों के लिए योजना चला रही है, ताकि उनका जीवन स्तर स्वाभिमान के साथ ऊंचा उठे। कौशिक ने आगे कहा कि मेरे जीवन का सबसे अच्छा काम अरपा भैसाझार योजना की स्वीकृति प्रदान करना है, जिसका अभी काम चल रहा है, जिसका पानी दगौरी व शिवनाथ तक जाएगा, मेरे द्वारा बिल्हा विधानसभा क्षेत्र में पथरिया बैराज व मनियारी बैराज स्वीकृति प्रदान कराई गई है, इसका काम चल रहा है, जिसमें 57 हज़ार एकड़ भूमि सिंचित होगी।
इस दौरान पुजा विधानी प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा, रूखमणी कौशिक जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा, पुनिता डहरिया नगर पालिका अध्यक्ष बिल्हा, बृजभूषण वर्मा मंडल अध्यक्ष बिल्हा, अशोक कौशिक जिला पंचायत सदस्य, गीतांजली कौशिक जनपद अध्यक्ष बिल्हा, घनश्याम कौशिक, सतीश शर्मा, विष्णु बिंदाल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, श्रमायुक्त व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।