रायपुर। शिक्षक पं ननि मोर्चा के प्रदेश संचालक विरेन्द्र दुबे ने शुक्रवार की शाम मुख्यमंत्री निवास में सांसद अभिषेक सिंह से मुलाकात की, इस अवसर पर उन्होंने संविलियन की घोषणा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए उनका आभार जताया और वर्ग 3 का समानुपातिक वेतन, समस्त वर्गों के वेतन विसंगति, बिना वर्ष बन्धन के समस्त शिक्षाकर्मियों को संविलियन, दिवंगत शिक्षाकर्मियों के आश्रितों को, लंबित अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने तथा नियम शिथलीकरण करने, पदोन्नति से वंचित शिक्षाकर्मियों के लिए क्रमोन्नति, समयमान वेतनमान, सभी वर्गों को पदोन्नति के अवसर के साथ संविलियन आदेश जारी करने अपील की।
वहीं सांसद अभिषेक सिंह ने आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री जी सबके हित मे अच्छा निर्णय लेने जा रहे हैं, जल्द ही परिणाम के आ जाने से अटकलों का दौर भी समाप्त हो जाएगा। मुख्यमंत्री जी समग्र और स्थाई समाधान चाहते हैं इसीलिये संविलियन प्रदान करने का निर्णय लिए हैं और कमेटी ने भी शिक्षाकर्मियों की समस्त मांगो पर पूरा होमवर्क किया है, धैर्य बनाकर 18 जून तक इंतजार करें।
प्रदेश संचालक विरेन्द्र दुबे ने कहा कि मोर्चा ने हमेशा सबकी चिंता की है, और समस्याओं के समाधान हेतु सही जगह प्रयास किया है, हम लगातार वर्ग 3 के समानुपातिक वेतन, वर्ष बन्धन से मुक्त रखने जैसी मांगो को शासन के समक्ष रख कर उसके निदान की मांग कर रहे हैं। संविलियन घोषणा में अभिषेक सिंह जी की अहम भूमिका रही है, उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस बार संविलियन का स्थायी व समग्र समाधान निकाला जाएगा। इस अवसर पर प्रांतीय उपसंचालक जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि आज अभिषेक सिंह से मुलाकात करने वालों में स्मृति दुबे, दीपिका झा, सर्वेश शर्मा,भानु डहरिया, द्रोणाचार्य साहू, सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।