
रायपुर। शुक्रवार को कांग्रेस भवन रायपुर में छत्तीसगढ़ प्रदेश अनुसूचित जाति कांग्रेस विभाग की बैठक रखी गई, इस बैठक में प्रमुख रूप से कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार डहरिया, छत्तीसगढ़ प्रदेश अनुसूचित जाति कांग्रेस प्रभारी एस क्रिस्टोफर, प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाति कांग्रेस धनेश पटिला उपस्थित रहे, उक्त बैठक में कई अहम मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में प्रदेश के सभी जिलों में संविधान बचाओ एवं आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में कार्यक्रम किया जाना है, साथ ही संगठन को मजबूत बनाने के लिए इस बैठक में सभी पदाधिकारियों को अनुसूचित जाति के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से जोड़ने के लिए कहा गया। इस बैठक में अनुसूचित जाति कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, ब्लॉक प्रभारी,अधिकाधिक संख्या में उपस्थित रहे।