
मेदांता अस्पताल में इलाज पश्चात पूर्ण स्वस्थ होने के बाद जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ सुप्रीमो अजीत जोगी को वसंत कुंज दिल्ली में लाया गया है। विगत तीन दिनों से अजीत जोगी इंडीयन स्पाइनल इंजरीज़ सेंटर में व्यायाम कर रहे हैं, साथ ही यहां उनसे मिलने लोगों का आना-जाना भी है।
अजीत जोगी के निजी चिकित्सक डॉ रमन जोगी ने बताया कि शनिवार व रविवार को अवकाश होने के कारण इंडीयन स्पाइनल इंजरीज़ स्पाइनल सेंटर का रीहबिलिटेशन विभाग बंद रहेगा, इस कारण समय का सदुपयोग करते हुए जोगी दो दिनों के लिए मेदांता अस्पताल में रूटीन फ़ॉलो-अप चेकअप के लिए जाएंगे इसके पश्चात अगले सप्ताह फिर से इंडीयन स्पाइनल इंजरीज़ सेंटर में व्यायाम प्रारंभ करेंगे।
यहां पाठकों को बताते चलें कि विगत दिनों अजीत जोगी के स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण उन्हें रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके पश्चात हालात में सुधार न होने पर उन्हें दिल्ली के गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल लाया गया यहां 15 दिनों तक विशेषज्ञों की निगरानी में उनका इलाज किया गया, पूर्ण स्वस्थ होने पर उन्हें योगाभ्यास व उनकी शारिरिक प्रतिक्रिया बेहतर करने के उद्देश्य से इंडीयन स्पाइनल इंजरीज़ सेंटर में रखा गया है।