
बिलासपुर। नगरीय निकाय मंत्री के निर्देशन में आज भारतीय जनता पार्टी पश्चिम मंडल द्वारा ओम नगर वार्ड क्रमांक 8 में उज्जवला गैस योजना अंतर्गत गैस चूल्हा व सिलेंडर का वितरण किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना के तहत एल्डरमेन मनीष अग्रवाल द्वारा हितग्राही मालती रात्रे, उत्तरा रात्रे, सोनू भाई, संजना रात्रे, अंजू सूर्यवंशी, चंद्रकला, चमेली बाई, आरती, संतोषी प्रभाकर, प्यारी बाई, ताराबाई, गायत्री सूर्यवंशी सहित 40 हितग्राहियों को गैस चूल्हा वितरित किया गया।
इस अवसर पर नगर निगम एल्डरमैन मनीष अग्रवाल, सहदेव कश्यप, आनंद दुबे, वर्तिका गैस इंडियन के संचालक विजय अग्रवाल जगदीश, सूर्यवंशी मदन, रात्रे मिश्री, लाल रजक सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।
इस मौके पर मनीष अग्रवाल ने बताया कि 15 जून यानी कल से प्रत्येक वार्डों में नगरीय निकाय मंत्री अमर अग्रवाल के निर्देशन पर शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत उज्जवला गैस, स्मार्ट कार्ड, आयुष्मान भारत योजना, श्रमिक कार्ड, राशन कार्ड, संचार क्रांति इन सभी योजनाओं के लिए प्रत्येक वार्ड में एक दिवसीय शिविर वहां के सामुदायिक भवन और स्कूलों में आयोजित होगा, शिविर का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक है। जिसमें शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए कोई भी हितग्राही अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकता है।