रायपुर /देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आज रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भावभीनी विदाई दी।
इस अवसर पर विमानतल पर खाद्य एवं जिले के प्रभारी मंत्री पुन्नु लाल मोहले, गृह मंत्री रामसेवक पैकरा, वन मंत्री महेश गागड़ा, श्रम मंत्री भईयालाल राजवाड़े, सांसद रमेश बैस, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष कमलचंद्र भंजदेव, प्रदेश के मुख्य सचिव अजय सिंह, पुलिस महानिदेशक ए.एन.उपाध्याय, कलेक्टर ओ.पी. चौधरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमरेश मिश्रा उपस्थित थे।