
बिलासपुर। शहर के व्यावसायिक व अव्यावसायिक संगठनों ने मिलकर विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया, इस दौरान रक्तदान शिविर का शुभारंभ एरीना एनीमेशन अकादमी में सुबह 10 बजे से प्रारंभ हुआ, इस दौरान 240 रक्तदाताओं ने सफलतापूर्वक रक्तदान किया।
इस रक्तदान शिविर का आयोजन फेडरेशन क्रिकेट अकादमी, हैंड्स ग्रुप, इनडोर गेम्स अकादमी, बिलासपुर डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस असोसिएशन, यूथ चेम्बर ऑफ़ कामर्स, टीचर्स हु इंस्पायर, जेसीसी एमबीए कोचिंग, बैंकर्स क्लब बिलासपुर, एरीना एनीमेशन और पिनाकल डिजाइन अकादमी द्वारा एकता ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया था।
इस अवसर पर डॉ.एस के गिडवानी, एसबी सिंह, ललित अग्रवाल व संयोजक संदीप गुप्ता ने रक्तदान कर शिविर का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में प्रिंस भाटिया, अविनाश आहूजा अविनाश विधानी, नवदीप अरोरा, त्रिपेन दत्ता, संदीप गुप्ता, ललित अग्रवाल, अविनाश आहूजा, नवदीप अरोरा, राकेश खिल्लन, विजय शंकर मिश्रा, सनी यादव, अंकित दुबे, आकाश यादव, देवेश पांडे, शेखासर, उदित मेड़ता सुदीप मेरसा, अमन सोनी, डी रमेश, चंद्रदीप प्रसाद, रीना कौशिक, रवि शंकर शर्मा, दुष्यंत कुमार, दुर्गा प्रसाद, के अभिषेक, अंकित प्रीतम, योगेश्वर साहू, हिमांशु उपाध्याय, लव प्रसाद, जितेंद्र साहू, दुग्गा राम, जितेंद्र प्रसाद, अभिजीत घोष, विष्णु मेहता एवम् एकता ब्लड बैंक तथा एरिना एनीमेशन के समस्त स्टाफ तथा छात्रों समेत सभी रक्तदाताओं का सहयोग रहा।