रायपुर। शिक्षाकर्मी संघ के नेता धर्मेश शर्मा ने संविलियन की घोषणा को दूरगामी व प्रभावी बताया है। उन्होंने कहा कि सीएम ने संविलियन घोषित कर स्थाई समाधान निकाला है इसके सफल क्रियान्वयन के लिए गंभीरता व धैर्य की आवश्यकता है। धर्मेश ने बताया, प्रशासनिक पक्ष तेजी के साथ संविलियन के क्रियान्वयन के लिए आगे बढ़ रहा है।
आगे धर्मेश ने कहा कि संविलियन शिक्षा व्यवस्था में 1994-95 से कारगर दोहरी व भेदभाव पूर्ण व्यवस्था को समाप्त कर शिक्षाकर्मियों को न केवल वर्तमान समस्याओं से निजात दिलाएगा बल्कि भविष्य के लिए अपार संभावनाओंं के मार्ग भी प्रशस्त करेगा। शिक्षाकर्मियों ने विगत वर्षों में अप्रिय स्थितियों का ही सामना किया है, इसलिए संविलियन को लेकर उनके मन में अनेक शंका, कुशंका स्वभाविक रुप से होगा, संविलियन को सफल बनाने के लिए भी आश्वस्त रहना चाहिए।
शिक्षाकर्मी मोर्चा ने नेता धर्मेश ने बताया कि नया शिक्षण सत्र का प्रारंभ हमारे लिए बड़ा परिवर्तन व नवीनता लेकर आए इसके लिए हम सब को गंभीरता पूर्वक, सकारात्मक सोच के साथ अच्छा वातावरण बनाना चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई है कि नए सत्र प्रारंभ होने से शिक्षा व्यवस्था व शिक्षक जीवन में एक बड़ा सुखद व सकारात्मक परिणाम लाएगा।