बिलासपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रम अन्न सहायता योजना का आज बृहस्पति बाजार में महापौर किशोर राय ने शुभारंभ किया। इस योजना के तहत श्रमिकों को प्रतिदिन पांच रूपये में गर्म और ताजा भोजन दिया जायेगा। योजना के तहत सुबह साढ़े आठ से ग्यारह बजे तक श्रमिकों को भोजन दिया जाएगा। श्रमिक चाहें तो अपने साथ टिफिन में भी खाना लेकर जा सकते हैं। श्रमिकों को भोजन में दालए,चावल,सब्जी और अचार दिया जायेगा। इस अवसर पर कलेक्टर पी दयानंद ने श्रमिकों के साथ ही भोजन करने की इच्छा जताई। भोजन वितरण के दौरान महापौर किशोर राय, संभागायुक्त टी सी महावर एवं कलेक्टर , पी दयानंद ने श्रमिकों को भोजन का वितरण किया और साथ में बैठकर भोजन भी किया।
इस अवसर पर महापौर ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में श्रमिकों के लिये कई कल्याणकारी योजनायें चलाई जा रही हैं। दाल.भात केंद्र खुलने से श्रमिकों को अब सुबह काम पर जाने से पहले की खाना की चिंता नहीं रहेगी। संभागायुक्त टी सी महावर ने कहा कि सरकार की तरफ श्रमिकों के लिये नये साल में नई भेंट है। शासन का उद्देश्य हितग्राही मूलक योजना का उद्देश्य परिवार मूलक इकाई को मजबूत करना है। श्री महावर ने कहा कि खाने की गुणवत्ता और समय का विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर पी दयानंद ने इस अवसर पर कहा कि दाल.भात केंद्र खुलने से श्रमिकों के जीवन में अमूल.चूक परिवर्तन आयेगा। पांच रुपये में गर्म भोजन मिलने से श्रमिकों का काफी समय बचेगा। श्री दयानंद ने कहा कि एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय का कहना था कि कल्याणकारी राज्य में अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचना चाहिये। इसलिये शासन.प्रशासन की भी कोशिश है कि समाज के अंतिम छोर तक के व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिले। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती फरीहा आलम सिद्दकी, श्रम विभाग की सहायक श्रमायुक्त अनीता गुप्ता एवं बड़ी संख्या में श्रमिक मौजूद रहे।