
बिलासपुर। कांग्रेस की अरपा बचाओ यात्रा आज लिंगियाडीह पहुंची, यहां नेता त्रिलोक श्रीवास के नेतृत्व में पदयात्रा का धूमधाम से स्वागत हुआ। यहां स्वागत सभा आयोजित की गई थी, सभा में उपस्थित भीड़ से कांग्रेस नेताओं का उत्साह और बढ़ता गया। त्रिलोक श्रीवास ने बरसते पानी में सैकड़ों लोगों को एकजुट करके वरिष्ठ नेताओं का स्वागत किया, स्वागत सभा में सर्वाधिक संख्या में महिलाओं की उपस्थित रही।
इस दौरान नेता त्रिलोक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीबों, मजदूरों कमजोरों के हित रक्षा में सदैव तत्पर रहने वाली पार्टी है, जहां भी जन अधिकारों का हनन होगा वहां कांग्रेस जनता के साथ खड़ी रहेगी कांग्रेस का एक ही सिद्धांत है वह है जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर बढ़ना। नेता त्रिलोक ने कहा कि निश्चित ही इस बार कांग्रेस की सरकार बनेगी जो जनता की अपनी सरकार होगी।
इस अवसर पर मनोज श्रीवास, केशव गोरख, रिंकू छाबड़ा, राकेश केसरी, नवीन दुबे, गणेश वर्मा, छोटू भारत, मोहसिन खान, राजेश सिंह गौड़, कृष्णा श्रीवास, कामता वर्मा, मोनू साहू, रवि श्रीवास, तोषण भर्ती, पुरुषोत्तम भार्गव, गोपाल राजपूत, प्रमोद श्रीवास, दीपक यादव, लक्ष्मी यादव, इंद्राणी साहू, प्रणव साहू, दादू लश्कर, राहुल गोरख, आशु सोनकर, प्रेम कुमारी रजक, राजू कश्यप, छोटे काछी, बलदाऊ श्यामली, राजकुमार धीवर, सुशीला टंडन, ज्योतिष गंधर्व, अभिषेक तिवारी, वास्तु पांडे, सूरज वर्मा, पप्पू शर्मा, अरविंद शर्मा, दिनेश ठाकुर, शिव बर्मन, शत्रुघ्न कहार आदि उपस्थित रहे।