
तोरवा निवासी कपिल जीवनानी करबला रोड में कपड़े की दुकान चलाता है। मंगलवार को जब वह अपनी दुकान बंद कर वापस घर जा रहा था इस बीच नवीन पान ठेला के पास अविनाश पंजवानी, बबन ऊर्फ राहुल झमनानी व साथियों ने उस पर क्राइम ब्रांच के खबरी होने का आरोप लगाते हुए गाली -गलौजशुरू कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर मारपीट शुरू कर दी, जिससे पीड़ित को गंभीर चोट आई है पीड़ित कपिल जीवनानी ने इस मामले की शिकायत तोरवा थानें में दर्ज कराई है। वहीं पुलिस एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।