
बिलासपुर। पति ने शराब के नशे में पत्नी को बुरा भला कहना शुरू कर दिया, बात बढ़ने पर पति ने हाथ छोड़ने भी संकोच नहीं किया और पत्नी की पिटाई करनी शुरू कर दी पत्नी घर से मामला शांत होगा कहकर चली गई, फिर वापस आई तो पति ने दुबारा पिटाई कर दी और जान से मार डालने की धमकी देने लगा, इससे डरे सहमे बेटे भी घर छोड़कर चले गए।
तिफरा लालखदान की रहने वाली एक गृहणी ने अपने पत्नी की शिकायत तोरवा थानें में दर्ज कराई है, घटना मंगलवार की है जब उसका पति ट्रांसपोर्ट नगर तिफरा से शराब के नशे में घर लौटा और गाली-गलौच करने लगा पत्नी के मना करने पर पति हाथ मुक्के से बेदर्दी से मारने लगा।