बिलासपुर। पड़ोस के घर में टीवी देखने की बात को लेकर हुआ विवाद इतना गहरा गया कि पति ने लोहे के सब्बल से पत्नी पर वार कर दिया, इस वार से पत्नी को गंभीर चोट आई है। वहीं पुलिस आरोपी पति के खिलाफ़ अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई कर रही है।
गौरेला थाना अंतर्गत ग्राम नेवरी नवापारा निवाड़ी सून्ती बाई कूजूर मंगलवार की शाम 5 बजे अपने पडोसी राममिलन भरिया के घर टीवी देखने गयी थी, एक घण्टे बाद जब वह घर लौटी तो उसका पति मुंशी राम कुजूर उसे अश्लील गालियां देने लगा और जान से मारने की बात कहने लगा, मना करने पर उसने सब्बल से अपनी पत्नी पर वार कर दिया। जिससे सून्ती बाई के दाहिने कोहनी, हाथ की भुजा तथा पीठ में गंभीर चोट आई है। पीड़िता की शिकायत पश्चात पुलिस कार्रवाई में जुटी है।