
बिलासपुर। खुलेआम देशी कट्टा लेकर घूमने वाले मनचले को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने धर दबोचा, युवक के पास कट्टे का लाइसेंस नहीं था।
घटना गौरेला थाना अंतर्गत की है जहां निरीक्षक को आज पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली कि पेण्ड्रा रोड रेल्वे स्टेशन के पास सिंगलटोला में एक व्यक्ति देशी कट्टा लेके घुम रहा है, जिसकी उचाई 5 फीट 8 इंच बाल लम्बे हैं, मुखबिर के बताए अनुसार पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा।
देशी कट्टा रखने के सम्बंध में आरोपी युवक को धारा 91 के तहत नोटिस दिया गया, आरोपी ने बताया कि इसका उसके पास कोई लायसेंस नहीं। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अभिषेक केंवट, पिता श्याम लाल केंवट उम्र 25 वर्ष सा.ग्राम खूंटा टोला थाना जैतहरी जिला अनुपपूर का बताया वह हाल में मुकाम सिंगलटोला थाना गौरेला में रहता है। देशी कट्टा अवैध रूप से रखने एवं धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पाये जाने से मौके पर जब्त किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 25 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया है।