
बिलासपुर। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर बैंकर्स क्लब के तत्वाधान में फेडरेशन क्रिकेट अकादमी, बिलासपुर डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस एसोसिएशन, यूथ चेम्बर ऑफ कॉमर्स व टीचर्स हू इंस्पायर, जेसीसी एमबीए कोचिंग के संयुक्त आयोजन में एरिना एनिमेशन और पिनाकल डिजाइन अकादमी द्वारा बिलासा ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है।
गुरुवार को इस शिविर में एरीना एनीमेशन अकादमी में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रक्तदान शिविर आयोजित होगा, जहां स्वस्थ युवा व स्फूर्त शरीर वाले रक्तदान कर सकते हैं। आयोजक समिति ने बताया कि उनका लक्ष्य 500 यूनिट रक्त एकत्रित का है ताकि जरूरतमन्दों की मदद हो सके।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एकता ब्लड बैंक से डॉ एस. के. गिडवानी, ललित अग्रवाल, एस.बी. सिंह, प्रिंस भाटिया, अविनाश आहुजा, नवदीप अरोरा, जीत द्विवेदी, प्रदीप पूरी तथा संयोजक संदीप गुप्ता ने बताया कि रक्तदान में दूसरों के साथ अपना भी फायदा होता है
ब्लड डोनेट कर एक शख्स दूसरे शख्स की जान बचा सकता है।यह जरूरी है क्योंकि ब्लड का किसी भी प्रकार से उत्पादन नहीं किया जा सकता और न ही इसका कोई विकल्प है, उन्होंने आगे कहा कि देश में हर साल लगभग 2 सौ 50 सीसी की 4 करोड़ यूनिट ब्लड की जरूरत पड़ती है।
जबकि सिर्फ 5,00,000 यूनिट ब्लड ही उपलब्ध हो पाता है, हमारे शरीर में कुल वजन का 7% हिस्सा खून होता है आंकड़ों की मानें तो 25% से अधिक लोगों को अपने जीवन में खून की जरूरत पड़ती है। बैंकर्स क्लब के समन्वयक ललित अग्रवाल ने इस शिविर में ज्यादा से ज्यादा रक्तदाताओं को उपस्थित रहने की अपील की है।