
बिलासपुर। महिला कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस प्रदेशप्रवक्ता शैलेश पांडे व अभय नारायण राय पर दिए, निगम सभापति अशोक विधानी के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है।
उन्होंने कहा है कि इस तरह के अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर सभापति का ऐसा बयान देना निंदनीय है, उन्हें अपने पद की गरिमा को ध्यान में रखकर अपनी बात रखनी चाहिए,उन्होंने सभापति विधानी के बयानों की घोर निंदा करते हुए कहा कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए।
महिला कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष अनिता लव्हात्रे ने कहा कि राजनीतिक दलों के विचारों में मतभेद हो सकते हैं, पर अलग-अलग राजनीतिक पार्टियां जनहित में आंदोलन करती हैं, इसके बावजूद पार्टी के नेताओं की अपनी-अपनी सम्मानजनक भाषा शैली होती है।
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा नेता व निगम सभापति अशोक विधानी द्वारा कांग्रेस प्रवक्ताओं पर दिए बयान अशोभनीय है, उन्हें इस कृत्य के लिए माफी मांगनी चाहिए महिला कांग्रेस ने जारी प्रेस नोट में कहा कि सभापति विधानी का ऐसा बयान उनके अहंकार और मानसिकता का परिचायक है।