
बिलासपुर। पानी निकासी की समस्या मिलने पर एल्डरमेन मनीष अग्रवाल ने मंगलवार को वसुंधरा नगर व अयोध्या नगर कॉलोनी का निरीक्षण किया। मौके पर ही उन्होंने सेनेटरी इंस्पेक्टर प्रमोद दुबे को वसुंधरा नगर से गौरव पथ तक बन रहे नाला निर्माण शीघ्र पूर्ण करने व नालियों की सफाई नियमति रूप से करने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात उन्होंने जटिया तालाब में निर्माणाधीन बड़ा नाला के कार्यों का भी जायजा लिया, वार्ड क्रमांक 3, 4, 5 व वार्ड क्रमांक 8 एवं 9 के बरसाती पानी की निकासी समस्या का निदान हेतु इसका निर्माण किया जा रहा है। एल्डरमेन मनीष ने निर्माण को समय सीमा के भीतर पूर्ण करने निर्देश जारी किए।
निरीक्षण के दौरान वार्ड क्रमांक 5 रामकली बाड़ा में नाला सही नाप व मापदंडों के अनुरूप न बना पाये जाने पर उन्होंने निगम ईई प्रवीण शुक्ला को संबंधित ठेकेदार को नई नाली फिर से बनाने के निर्देश दिए साथ ही नए निर्माण तक इस काम का भुगतान रोकने निर्देशित किया। सिंधी कॉलोनी वार्ड क्रमांक 6 में स्मार्ट सिटी अंतर्गत बनने वाली रोड का निरीक्षण करते हुए वहां पर नाली निर्माण से हो रही समस्या का निदान पर ठेकेदार व प्रोजेक्ट मैनेजर से मिलकर करने कहा गया।
इस अवसर पर अजीत भोगल, आनंद दुबे, राजेश पांडे, हेमंत कलवानी, श्रीधर पमनानी, निगम ईई प्रवीण शुक्ला, भीम इंद्र गौतम, ठेकेदार दीपेंद्र सिंह, अश्वनी यादव, अक्षय कुमार, कमल सिंह एवं वार्डवासी मौजूद रहे।