
रायपुर। संविलियन घोषणा पश्चात शिक्षक पं ननि मोर्चा के प्रदेश संचालक विरेन्द्र दुबे और केदार जैन ने संयुक्त रूप से कहा है कि इस सफलता का श्रेय संविलियन आंदोलन से जुड़े प्रत्येक शिक्षाकर्मी को जाता है, जिन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में भी संविलियन का जज्बा नही छोड़ा। अब वे शिक्षामंत्री से मुलाक़ात पश्चात जल्द मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करेंगे।
संविलियन उनके कारण मिला जो धारा 144 और गिरफ्तारी के बीच भी निर्भीक होकर राजधानी के सड़कों पर संविलियन के नारों का गूंजायमान करते रहे और हजारों की भीड़ इकट्ठी होकर प्रशासन को विवश करती रही।
आगे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने संवेदनशीलता और दृढ़इच्छाशक्ति रखकर संविलियन की घोषित किया है, उन्होंने उनका आभार व्यक्त किया, और उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री शिक्षाकर्मियों का वेतन विसंगति दूर करते हुए 18 जून को केबिनेट में पास कराकर आदेश जारी करें, जिससे प्रदेश के शिक्षाकर्मी पूर्ण शिक्षक के रूप में विद्यालय जा सके।
इस दौरान मोर्चा के उपसंचालक धर्मेश शर्मा, चन्द्रशेखर तिवारी, जितेन्द्र शर्मा, ताराचन्द जायसवाल, पवन सिंह, डॉ सांत्वना ठाकुर, दीपिका झा, जय श्री, जितेन्द्र गजेंद्र, अतुल अवस्थी, अजय वर्मा, देवेंद्र हरमुख, शिवकुमार, भानू डहरिया आदि मोर्चा पदाधिकारी उपस्थित रहे।