
बिलासपुर। अरपा बचाओ यात्रा के चौथे दिन, यात्रा कोनी पहुंची जहां ग्रामवासियों की मौजूदगी में कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने नेतृत्व में यात्रा का स्वागत किया गया। यात्रा का समापन ग्राम पंचायत कोनी में संपन्न हुआ। अरपा यात्रा के कोनी पहुंचते ही बारिश शुरू हो गयी,इसके बावजूद कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास के मार्गदर्शन में यात्रा में उपस्थित राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव, जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी, रविंद्र सिंह, सुनील शुक्ला, पूर्व विधायक अरुण तिवारी का गांव की महिलाओं ने आरती कर स्वागत किया।
समापन सभा को संबोधित करते हुए त्रिलोक श्रीवास ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास ही गरीब मजदूर किसान और सताए हुए लोगों की सेवा करने का रहा है, कांग्रेस ने हमेशा दबे कुचले समाज की आवाज को मजबूत किया है। समाज के अंतिम छोर के आदमी तक विकास पहुंचे और समाज के अंतिम छोर के आदमी के दुख दर्द से जुड़ने काम कांग्रेस ने किया है। उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव ने अरपा बचाओ यात्रा के माध्यम से किसानों की जो लड़ाई लड़ी, पूरे अंचल के लोग पूरा बेलतरा विधानसभा चंदन यादव के साथ हैं, विजय केशरवानी के साथ हैं और कांग्रेस पार्टी के साथ हैं कांग्रेस पार्टी के लोग के ऊपर भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेता झूठा मामला दर्ज करवाते हैं।
जिलाध्यक्ष विजय ने कहा कि रात 11 बजे और 12 बजे के बीच में पानी बरसते पानी में हजारों लोग बैठे हैं, कांग्रेस के और त्रिलोक श्रीवास उनके समर्थकों की मेहनत का परिणाम है आपका आशीर्वाद कांग्रेस के साथ निश्चित रूप से रहेगा। राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव ने कहा की यात्रा में जहां भी जा रहे, लोग जिस उत्साह से जुड़ रहे हैं उसे लग रहा है कि परिवर्तन निश्चित है परंतु कोनी के लोगों ने बिना लाइट के बरसते पानी में आधी रात को हजारों की तादाद में उपस्थित होकर जो आशीर्वाद दिया है वह आजीवन इसको नहीं भूलेंगे।
इस अवसर पर मनोज श्रीवास, केशव गोरख, राकेश केसरी, अभिषेक तिवारी, रत्नाकर श्रीवास, सुशीला टंडन, राजू पटेल, महावीर पटेल, राजाराम पटेल, रामू पटेल, राहुल श्रीवास, प्रमोद यादव, पंचू यादव, लाला यादव, संतोष शुक्ला, समारू यादव, अमन गरेवाल, मनोज पटेल, संजू पटेल, दीपक श्रीवास, संजय केवट, राजेश श्रीवास, अश्वनी पटेल, अर्जुन पटेल, विजय यादव, मंदाकिनी सारथी, जानकी पटेल, सीमा मरावी, प्रमोद यादव, रवि यादव, अंबुज अग्निहोत्री, संतोष पांडे, विक्की पांडे, दीपक पांडे, सोनू श्रीवास, राहुल गोरख, गणेश वर्मा, राजू यादव, राजा श्रीवास, प्रमोद श्रीवास व ग्रामवासी उपस्थित रहे।