
बिलासपुर। बिलासा कन्या महाविद्यालय में संस्कृत अध्ययन मंडल की बैठक आज संपन्न हुई, बैठक में संस्कृत विषय के पाठ्यक्रम में गुणात्मक सुधार एवं वैज्ञानिक पद्धति से अध्ययन पर बल देते हुए व्यापक सुधारों पर विशेष चर्चा की गई।
बैठक महाविद्यालय के प्राचार्य एस एल निराला व संस्कृत की विभागाध्यक्ष डॉ सीमा पांडेय के संचालन एवं वरिष्ठ अध्यापकों की सक्रिय सहभागिता में आयोजित की गई थी जिसमें कई अहम मुद्दों पर विचार विमर्श किए गए।
इस बैठक में संस्कृत की विशेष जानकार डॉक्टर पुष्पा दीक्षित ने स्नातकोत्तर के पाठ्यक्रमों में वैज्ञानिक पद्धति द्वारा व्याकरण अध्ययन के उपयोग को रेखांकित किया, वहीं डॉ नरेंद्र प्रसाद शुक्ला ने आधुनिक प्रश्नावली पद्धति को ज्ञात करने का महत्वपूर्ण सुझाव दिया। डॉ संतोष तिवारी ने छात्र हित में पाठ्यक्रम के संक्षेप एवं सारगर्भित स्वरूप पर विशेष बल देने की बात कही, महाविद्यालय के संस्कृत विषय की छात्राओं ने भी रुचि एवं अध्ययन से संबंधित विभिन्न पहलुओं को सविस्तार मंडल के समक्ष प्रस्तुत किया।
अध्ययन मंडल की बैठक में सहयोगी विभाग के रूप में हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ डी एस ठाकुर, संगीत विभागाध्यक्ष सैवाली गोलाप, मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष मंजरी शर्मा ने भी अपने सुझाव रखें। बैठक का आयोजन महाविद्यालय परिसर के संस्कृत विभाग में किया गया था।