
बिलासपुर। आम आदमी पार्टी विधायक प्रत्याशी सरदार जसबीर सिंग ने बिल्हा विधानसभा अंर्तगत आने वाले ग्राम अकबरी का दौरा किया। उन्होंने ग्रामवासियों से मुलाक़ात की व गांव में मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था का जायजा लिया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसानों की स्थिति गंभीर है जल संसाधन विभाग अधिकारीयों ने जमीन अधिग्रहण की किए बिना ही किसानों की जमीन को कब्जा कर नहर बनाने के लिए खेत के मेड़ समतलीकरण कर दिया, जिससे खेतों की पहचान मिट गयी है। किसान खून के आंसू रो रहे हैं। उनके हाथ से उनकी जमीन चली गई है l
उन्होंने आगे कहा कि पहले सूखे ने कमर तोड़ दी और बाकी की कसर जमीन अधिग्रहण करने वालों ने पूरी कर दी, किसान दरबदर भटकने को मजबूर हो गया है, अन्नदाता को अपनी ही जमीन के लिए अधिकारियों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं यह स्थिति अधिकारियों को असंवेदनशीलता को जाहिर करता है जो दुर्भाग्यजनक है। इस दौरान खगेश केंवट, प्रहलाद जायसवाल, बाबूलाल साहू, फेंकूराम यादव, घोलू राम ध्रुव, खिलेश्वर वर्मा, दुकल्हा, राकेश वर्मा, राधे लाल पात्रे आदि उपस्थित रहे।