
बिलासपुर। सर्व यादव समाज का एकदिवसीय विधानसभा स्तरीय सम्मेलन आगामी 12 जून को कोटा में आयोजित किया जाएगा, कोटा के मंडी प्रांगण में अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर समाज के लोग एकत्रित होंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिहार के पूर्व सांसद चंदन यादव व मुख्य अतिथि विशेष रुप से उपस्थित होंगे, जबकि अध्यक्षता यादव समाज प्रांताध्यक्ष रमेश यदु करेंगे।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए सर्व यादव समाज के ब्लॉक अध्यक्ष रायसिंह यादव व संयोजक भरत यादव ने बताया कि उनके नेतृत्व महासम्मेलन के जरिए पूरे कोटा विधानसभा क्षेत्र के 45 हज़ार यादव उपस्थित होकर अपनी एकजुटता का परिचय देंगे।
इस दौरान रामफल यादव जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि इस अवसर पर प्रमुख रूप से, वर्षों से वनांचल में निवासरत यादवों को वन अधिकार पट्टा देने, शासकीय योजनाओं के तहत डेयरी उद्योग यादव समाज के लिए सुरक्षित करने, ग्रामीण अंचलों में निवासरत चरवाहा व यादवों को मानदेय देने, शासकीय छात्रावास में यादव जाति के बच्चों के लिए 40% आरक्षित करने के साथ-साथ अन्य पिछड़ा वर्गों को 27% आरक्षण की मांग संबंधी 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा जाएगा।