बिलासपुर। भाजपा सरकार की नीतियों को जनविरोधी ठहराते हुए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने आज नेहरू चौक में बड़ी संख्या में एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जकांछ के सभी दिग्गज नेता मौजूद रहे।
वहीं जकांछ उपाध्यक्ष धर्मजीत सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रदेश पीछे धकेल दिया, प्रदेश की हालत सुधर नहीं रही, भाजपा के मंत्री व नेता धनाढ्य होते जा रहे हैं जबकि प्रदेश की जनता विशेषकर किसानों की स्थिति बदतर होती जा रही है यह दुर्भाग्यजनक है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता को न्याय दिलाने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ संकल्पित है, ज्ञापन के माध्यम से हम प्रदेश की जनता व भारतीय जनता पार्टी की जनविरोधी नीतियों की समस्याओं एवं जनता की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपकर राज्यपाल को अवगत करा रहे हैं, ताकि निरंकुश हो चुकी भाजपा सरकार को अंकुश लगे और जनता को अधिकार मिल सके।
जनता जोगी कांग्रेस की प्रमुख मांगों में 54000 बीमित किसानों को राहत राशि व बीमा क्लेम व जिला सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व जिला अस्पताल में अव्यस्थाओं को दूर करने, पानी की भारी किल्लत से निजात दिलाने व जोगी डबरी की स्थापना करने, आवास भूमिहीनों को आवासीय पट्टा प्रदान व पट्टाधारकों को पक्का मकान देने की मांग, बिलासपुर विश्वविद्यालय के भवन को तत्काल निर्माण, आरक्षित वर्ग के छात्रों की रोकी गई छात्रवृत्ति तत्काल प्रदान करने एवं जर्जर हो रही सरकारी स्कूल का मरम्मत कार्य शीघ्र करने समेत बीपीएल कार्ड धारकों के बच्चों को निजी स्कूलों में दाखिला देने की उचित योजना बनाने की मांग शामिल है।
साथ ही बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार एवं स्वरोजगार की व्यवस्था हेतु शिविर, बुजुर्ग पेंशन धारकों को 6 एवं 7 वां वेतनमान का भुगतान करने, बिलासपुर में हवाई सेवा शुरू करने मानव एवं सुरक्षा मापदंडों के अनुरूप सड़क निर्माण, मंगला चौक एवं पेंड्रीडीह बाईपास सकरी चौराहे एवं मस्तूरी जयराम नगर के मध्य फ्लाईओवर ब्रिज बनाने की मांग, अरपा साडा बंद करने की मांग, अघोषित बिजली कटौती अनियंत्रित बिजली बिल पर संज्ञान लेकर आम जनता को हो रही दिक्कतों से निजात, अवैध रेत, कोयला उत्खनन तत्काल रोक लगाने की मांग, शराबबंदी, मतदाता सूची मतदाता सूची में जोड़े गए नामों के आधार नंबर युक्त करने, पेट्रोल डीजल के दामों पर लगाम कसने एवं बिलासपुर, रायपुर मस्तूरी सड़कों में ठेकेदार दिलीप बिल्डकॉन द्वारा अवैध रूप से खनन किया जा रहा है, इस पर कार्यवाही समेत अन्य मांगों को सामने रखी है।