ब्रेकिंग
खड़कपुर मंडल रेल हादसा: रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर बिलासपुर: संभागीय सम्मेलन को सफल बनाने की बड़ी जिम्मेदारी मिली विजय और शैलेश को बिलासपुर: एआईसीसी अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रथम मस्तूरी विधानसभा आगमन पर सोनसरी ... बिलासपुर: SECL के गेस्ट हाउस की बिजली गुल, केन्द्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे पसीना पोंछते हु... कला विकास केंद्र बिलासपुर की छात्रा साई श्री इजारदार कथक में केंद्रीय छात्रवृत्ति के लिए चयनित बिलासपुर: कोटवार, पटवारी और राजस्व अधिकारी के रहते रमतला की सरकारी जमीन आरोपी प्रवीण पाल के नाम से क... बिलासपुर: 5 सरपंच एवं 12 पंच पदों के लिए 27 जून को उप चुनाव बिलासपुर: इस TI ने पुलिस की छवि को किया धूमिल, आम लोग दहशत में बिलासपुर के कराते खिलाड़ियों ने 44 स्वर्ण, 22 रजत एवं 21 कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम किया रोशन बिलासपुर: यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 28 मई को बिलासपुर में, 36 दिव्यांग सहित 5532 परीक्षार्थी 22 ...

15 सूत्रीय मांगों को लेकर जकांछ का पुरजोर प्रदर्शन…….

बिलासपुर। भाजपा सरकार की नीतियों को जनविरोधी ठहराते हुए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने आज नेहरू चौक में बड़ी संख्या में एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जकांछ के सभी दिग्गज नेता मौजूद रहे।

          प्रदर्शन में जकांछ ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विगत 15 वर्षों से सत्ताधीन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रदेश की भोली भाली जनता के हितों को नजरअंदाज कर वादाखिलाफी किया है। धान का कटोरा कहलाने वाले छत्तीसगढ़ में अन्नदाता किसान आत्महत्या करने मजबूर है, देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा, महिलाएं असुरक्षित हैं, और राज्य सरकार उत्सव विकास यात्राओं में सरकारी ख़ज़ाने के पैसों का दुरुपयोग कर रही है।

                               वहीं जकांछ उपाध्यक्ष धर्मजीत सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रदेश पीछे धकेल दिया, प्रदेश की हालत सुधर नहीं रही, भाजपा के मंत्री व नेता धनाढ्य होते जा रहे हैं जबकि प्रदेश की जनता विशेषकर किसानों की स्थिति बदतर होती जा रही है यह दुर्भाग्यजनक है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता को न्याय दिलाने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ संकल्पित है, ज्ञापन के माध्यम से हम प्रदेश की जनता व भारतीय जनता पार्टी की जनविरोधी नीतियों की समस्याओं एवं जनता की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपकर राज्यपाल को अवगत करा रहे हैं, ताकि निरंकुश हो चुकी भाजपा सरकार को अंकुश लगे और जनता को अधिकार मिल सके।

                                                   जनता जोगी कांग्रेस की प्रमुख मांगों में 54000 बीमित किसानों को राहत राशि व बीमा क्लेम व जिला सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व जिला अस्पताल में अव्यस्थाओं को दूर करने, पानी की भारी किल्लत से निजात दिलाने व जोगी डबरी की स्थापना करने, आवास भूमिहीनों को आवासीय पट्टा प्रदान व पट्टाधारकों को पक्का मकान देने की मांग,  बिलासपुर विश्वविद्यालय के भवन को तत्काल निर्माण, आरक्षित वर्ग के छात्रों की रोकी गई छात्रवृत्ति तत्काल प्रदान करने एवं जर्जर हो रही सरकारी स्कूल का मरम्मत कार्य शीघ्र करने समेत बीपीएल कार्ड धारकों के बच्चों को निजी स्कूलों में दाखिला देने की उचित योजना बनाने की मांग शामिल है।

                      साथ ही बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार एवं स्वरोजगार की व्यवस्था हेतु शिविर, बुजुर्ग पेंशन धारकों को 6 एवं 7 वां वेतनमान का भुगतान करने, बिलासपुर में हवाई सेवा शुरू करने मानव एवं सुरक्षा मापदंडों के अनुरूप सड़क निर्माण, मंगला चौक एवं पेंड्रीडीह बाईपास सकरी चौराहे एवं मस्तूरी जयराम नगर के मध्य फ्लाईओवर ब्रिज बनाने की मांग, अरपा साडा बंद करने की मांग, अघोषित बिजली कटौती अनियंत्रित बिजली बिल पर संज्ञान लेकर आम जनता को हो रही दिक्कतों से निजात, अवैध रेत, कोयला उत्खनन तत्काल रोक लगाने की मांग, शराबबंदी, मतदाता सूची मतदाता सूची में जोड़े गए नामों के आधार नंबर युक्त करने, पेट्रोल डीजल के दामों पर लगाम कसने एवं बिलासपुर, रायपुर मस्तूरी सड़कों में ठेकेदार दिलीप बिल्डकॉन द्वारा अवैध रूप से खनन किया जा रहा है, इस पर कार्यवाही समेत अन्य मांगों को सामने रखी है।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9977679772