
कटघोरा/ समाज के बच्चों को डांस प्रशिक्षण दिलाने अग्रवाल समाज नवयुवक मंडल द्वारा 10 दिवसीय डांस प्रशिक्षण कैंप का आयोजन कटघोरा के अग्रसेन भवन में किया गया, इस शिविर में बच्चों को डांस प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें एरोबिक्स जुंबा क्लासिक व वेस्टर्न डांस का प्रशिक्षण दिया गया।
नागपुर के जाने-माने कोरियोग्राफर राम तांबे द्वारा प्रशिक्षण कैंप में जूनियर एवं सीनियर वर्ग के सैकड़ों बच्चों को डांस का प्रशिक्षण दिया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में अग्रवाल नवयुवक मंडल प्रभारी हितेश अग्रवाल व अरविंद मित्तल मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।
शिविर के दौरान हितेश अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में नवयुवक मंडल की ओर से शुभकामनाएं दी, प्रशिक्षण कैंप को सराहनीय प्रयास बताया। इसके पश्चात प्रशिक्षित बच्चों ने अपने नृत्य का प्रदर्शन किया, इसके बाद सभी बच्चों को पुरुस्कार वितरित किया। कार्यक्रम संचालन मंडल सचिव पीयूष गर्ग द्वारा किया गया व नवयुवक मंडल अध्यक्ष सोनू अग्रवाल ने आभार प्रदर्शन किया। इस दौरान नवयुवक मंडल उपाध्यक्ष नितिन मित्तल, कोषाध्यक्ष राज अग्रवाल सहसचिव अंकुश अग्रवाल, संजय अग्रवाल व नवयुवक मंडल के सभी सदस्य, प्रशिक्षण लेने वाले बच्चे व उनके अभिभावक मौजूद रहे।