
बिलासपुर। बैंक में पैसे रखकर सो रही छात्राओं के कमरे से किसी अज्ञात चोर ने नगद समेत मोबाइल पर कर दिया, छात्राओं ने पैसा फीस पटाने के लिए रखा था,छात्राओं ने इस मामले की एफआईआर दर्ज कराई है जबकि पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर चोर की पतासाजी में जुटी है।
घटना सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाले मधुबन रोड की है, यहां पीजी में रहकर कुमारी संतोषी चौधरी, दिलेश्वरी पैकरा, संध्या चंद्रा कोचिंग कर रही है, रविवार को जब तीनों सहेली खाना खाकर सो गई, तब अज्ञात चोरों ने उन तीनों के कॉलेज बैग से नगद व मोबाइल चुरा लिए।
यहां कुमारी संतोषी चौधरी के बैग से 21 हज़ार व दिलेश्वरी पैकरा के बैग से 12 हज़ार तथा संध्या के बैग से 5 हज़ार रुपये चोर ले उड़े, उन्होंने बताया की यह पैसे उन्होंने फीस पटाने के लिए रखे थे। चोरों ने उनके कमरे से एक सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल की भी पार कर दिया, छात्राओं के बताये अनुसार यह घटना रात्रि 2 से 4 बजे के बीच हुई। वहीं पुलिस अज्ञात चोरों को पकड़ने में जुटी है।