
बिलासपुर। खुलेआम तलवार लहराने वाले को पुलिस ने धर दबोचा, मुखबिर से सूचना मिलने पर पेट्रोलिंग टीम ने तत्काल पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया।
सिविल लाईन प्रधान आरक्षक को बीती रात सुचना मिली कि कुदुदण्ड माता चौरा के पास तुलसी सारथी तलवार लहरा कर लोगों को डरा रहा है, पुलिस ने तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर आरोपी तुलसी सारथी के पास से 3.5 फुट लम्बा व 2 इंच चौड़ा तलवार कब्जे में लिया, आरोपी तुलसी सारथी पर पुलिस ने 25 आर्म एक्ट के तहत कार्यवाही कर उसे हवालात में बंद कर दिया है, आगे जांच जारी है।